देश विदेशहिंदी

सीएससी ई गवर्नेंस के तत्वाधान में आरपीएल योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं ड्रेस वितरित

सिसवा बाजार-महराजगंज-DVNA। सीएससी ई गवर्नेंस के तत्वाधान में आरपीएल योजना के अंतर्गत फिल्ड सर्वेयर ऐनुमिनेटर के प्रशिक्षण के उपरांत आज सीएससी अकेडमी कोठीभार सिसवा बाजार में प्रमाण पत्र एवं ड्रेस वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएससी जिला सामान्यक अवनीश सिंह ने कहा कि पुरुष एवं महिलाये इस प्रशिक्षण के द्वारा आत्म निर्भर बनेंगी, प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले युवक एवं युवतिया अपने भविष्य को बेहतर दिशा देने में सफल होंगी।
जिला सामान्यक अवनीश सिंह और जिला प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि देश कि प्रगति युवाओ पर निर्भर करती है, क्योकि देश कि आबादी के बड़े हिस्से के रूप में जाब युवा खुद का विकास करेगा तों देश का विकास भी होगा, कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य युवाओ के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर का निर्माण करना है, ताकि इन अवसरो का इस्तेमाल करके अपना पसंदीदा जाब या कैरियर चुन सके, पीएमकेवीवाई कौशल विकाश एवं उद्यमिता मंत्रालय कि ओर से चलायी जाती है, पीएमकेवीवाई का उद्देश्य देश के युवाओ को उधोगो से जुडी ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके।
सीएससी अकेडमी कोठीभार सिसवा बाजार के संचालक इनामुल्लाह सिद्दीकी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here