विधायक रामप्रताप सिंह चौहान रहे मुख्य अतिथि
आगरा, । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तृतीय वर्षगांठ पर संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केद्र पर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत आबद्ध चिकित्सालयों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा।
विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें प्रतिवर्ष परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरोग्य प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी निरंतर प्रयासरत हैं। योजना का समय-समय पर विस्तार होता रहता है। योजना में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को शामिल किया गया है तथा उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनांतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को जोड़ा गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।