अन्य

राजकुमार सामा विचार मंच  “यादें” का लोकार्पण

 

घर में अब भी महक है उनकी, बगिया का वो माली प्यारा..

ताजनगरी के प्रमुख समाजसेवी और उद्यमी अशोक जैन (डॉक्टर सोप) को कृतज्ञ शहर वासियों एवं परिवारीजनों ने किया याद, नम हुईं आँखें

परिवार, समाज और व्यापार जगत को नई दिशा देने वाले सच्चे कर्मयोगी को आगराइट्स ने किया नमन..

*अशोक जैन (डॉक्टर सोप) के जीवन और सेवा कार्यों पर आधारित फिल्म “यादें” का किया गया लोकार्पण, ताज नगरी की प्रमुख हस्तियाँ रहीं शामिल

आगरा।(डीवीएनए) ताजनगरी के प्रमुख समाज सेवी और उद्यमी अशोक जैन (डॉक्टर सोप) की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में श्रद्धेय राजकुमार सामा विचार मंच के बैनर तले आगरा की गणमान्य हस्तियों द्वारा पोस्टर जारी करके श्री अशोक जैन के जीवन और सेवा कार्यों पर आधारित प्रेरणा प्रद बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री फिल्म “यादें” का लोकार्पण किया गया।

*फ़िल्म देखने के साथ ही यादें हुईं ताज़ा
आगरा। (डीवीएनए) उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य और ताज नगरी के मशहूर फिल्म निर्माता रंजीत सामा (आर.ए.मूवीज) द्वारा निर्मित और हेमंत वर्मा (मुंबई) द्वारा निर्देशित 35 मिनट की इस फिल्म को स्क्रीन पर देख कर अशोक जैन साहब की यादें ताजा हो गईं। निकिता अग्रवाल और संचिता जिंदल द्वारा शब्द बद्ध, पंडित दलीप ताहिर (मुंबई) द्वारा संगीत बद्ध और भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा स्वर बद्ध गीत पर सबकी आँखें नम हो गईं। गीत के ये बोल दिल छू गए- ” पापा बन गए नभ का तारा। घर आँगन अब सूना सारा। घर में अब भी महक है उनकी। बगिया का वो माली प्यारा..”

सुनाए संस्मरण
स्व.अशोक जैन के बड़े भाई महेंद्र कुमार जैन व परिवारीजन मयंक जैन, अंकुर जैन, निकिता, संचिता, अनुज जैन, शिवांगी जैन, अंकित जैन, कामता प्रसाद अग्रवाल, सतीश मांगलिक और संजय अग्रवाल ने अशोक जैन से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए तो अशोक जी के जनमानस के प्रति दया भरे सेवा कार्यों को सुनकर उस पुण्य आत्मा के लिए सभी की आँखें श्रद्धा से नम हो गईं।

श्रद्धांजलि को उमड़े लोग
इस दौरान श्रद्धांजलि को लोगों का सिलसिला लगातार चलता रहा। परिवार, समाज और व्यापार जगत को नई दिशा देने वाले सच्चे कर्मयोगी को आगराइट्स ने नमन किया। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य और कृतज्ञ आगरावासियों ने समाजसेवी अशोक जैन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

ये रहे प्रमुखत: शामिल
समारोह में राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित, ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉक्टर एमसी गुप्ता, एफमैक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर, व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मयंक जैन, अनुज जैन, डॉक्टर डीवी शर्मा, नवल किशोर अग्रवाल एवं राजकुमार सामा विचार मंच के पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समारोह का कुशल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चिमटी ने किया। डॉक्टर महेश धाकड़ ने समारोह की रूपरेखा बताई। श्रद्धेय राजकुमार सामा विचार मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी व उद्यमी स्वर्गीय अशोक जैन (डॉक्टर सोप) के सुपुत्र अंकित जैन ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रद्धेय राजकुमार सामा विचार मंच के सचिव सूरज तिवारी ने किया।

कोरोना काल में भी जारी रही अशोक जी की जनसेवा ..
रंजीत सामा ने बताया कि अशोक जैन (डॉक्टर सोप) विद्यार्थी जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे थे। उन्होंने कई सामाजिक और धार्मिक फिल्मों के निर्माण में सहयोग दिया। वह गरीबों का मुफ्त इलाज करवाते थे। कोरोना काल में उन्होंने गरीब बस्तियों में अपने साबुन के साथ-साथ अनाज और सब्जी के पैकेट भी मुफ्त वितरित किए। महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी की स्थापना में उनकी प्रमुख भूमिका रही। साथ ही वे रामलीला कमेटी के कई वर्ष उपाध्यक्ष भी रहे।

संवाद:- दानिश उमरी