राजनीति

मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रहा है मथुरा प्रशासन- डॉक्टर शेख

मथुरा, वंचित समाज समाज पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय महोली रोड मथुरा पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता नासिर खान ने की,
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कुल हिंद सदर डॉक्टर शेख ने कहा की मथुरा प्रशासन मथुरा के मुसलमानों को टारगेट के साथ एक तरफा कार्यक्रम चला रहा है डॉ शेख ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ मथुरा आए थे उन्होंने यहां पर एक ऐलान किया था की कृष्ण जन्मभूमि के आसपास कोई भी मास वह शराब की दुकानें और होटल नहीं चलेंगे, यहां पर मथुरा प्रशासन में 22 वालों को चिन्हित किया और दूसरे दिन से ही मांस के होटल मुस्लिम होटल सारे बंद करा दिए गए, जिससे हजारों आदमी जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए थे और काम कर रहे थे वह अचानक की बेरोजगार हो गए और उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया, वहीं दूसरी तरफ मथुरा प्रशासन आज तक शराब की दुकानों को बंद कराने में नाकाम रहा है, इससे ऐसा लगता है की मथुरा प्रशासन सिर्फ एक समुदाय को ही टारगेट कर रहा है
इसके साथ ही एक घटना और देखने में मिल रही है की ईदगाह पर जो पुलिसकर्मी तैनात हैं वह बाहर से आने वाले या मथुरा शहर के मुस्लिमों को ईदगाह के अंदर जाने से रोक रहे हैं व्यक्ति को अपने अपने धर्मानुसार सभी को पूजा और नमाज की आजादी है हम इन सभी बातों को लेकर आज मथुरा के जिला अधिकारी को एक पत्र भी लिखेंगे की वह इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाएं अगर आपको ईदगाह की इतनी ही चिंता है तो वहां पर हाई सिक्योरिटी लगाएं कैमरे लगाएं आने वाले सभी व्यक्तियों को ढंग से जांच करने के बाद ही ईदगाह के अंदर प्रवेश करने दें लेकिन किसी को जाने से और नमाज पढ़ने से रोका नहीं जाना चाहिए,
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खान ने कहा की वीआईपी पार्टी ओवैसी साहब के सरकारी कार्यालय पर जो हमला हुआ है उसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं दूसरी तरफ मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को जिस तरीके से धर्मांतरण के नाम पर गिरफ्तार किया गया है वह बड़ा ही शर्मनाक है कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में अपनी श्रद्धा अनुसार जा सकता है कोई किसी को जबरदस्ती अपने धर्म में शामिल नहीं कर सकता हमें और तमाम लोगों को घर वापसी के नाम पर तमाम रैलियां होती देखी गई हैं तमाम पेपर भरे पड़े हैं और हर कोई अपने अपने धर्म को बढ़ाने में जगा हुआ है लेकिन हम सरकार से अपील करते हैं और खासतौर से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की धर्मांतरण पर कानून बनाएं और उस कानून में यह साफ लिखा हो की अगर कोई व्यक्ति अपना धर्म बदलना चाहता है तो वह जिला अधिकारी को एक शपथ पत्र दे वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा है किसी के दबाव में अपना धर्म नहीं बदलता जिससे किसी को परेशान और उस पर आरोप ना लग सके,
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भीम सिंह मिश्रा ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार असली मुद्दों पर फेल हुई हैं आज इस सरकार में देश का हर तब का परेशान है चाहे वह किसान हो चाहे मजदूर हो चाहे युवा हो बेरोजगारी में देश नंबर एक पर आ गया है और केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को देखने में लगी हुई है सिर्फ अंबानी और अडानी को खुश करने में लगी हुई है अभी 2 दिन पहले ही अडानी की बंदरगाह पर इतनी बड़ी तादाद में ड्रग्स प्राप्त हुई है जिसकी कीमत 21 हजार करोड़ बताई जा रही है केंद्र सरकार को इसकी तह में जाना चाहिए यह ड्रग्स किसकी है और कौन लोग हैं जो देश का भविष्य खराब करना चाहते हैं बड़े अफसोस की बात है कि देश का नागरिक सिर्फ हिंदू मुसलमान के नाम पर ही बोलता है देश को चाहे कितना ही बड़ा नुकसान हो जाए देश के अंदर बलात्कार होते रहे नशे का व्यापार होता रहे और वह हर कार्य होता रहे जिससे ने देश को नुकसान हो इस पर देश का हिंदू और मुसलमान चुप रहता है इससे बड़ी शर्म ना कोई बात नहीं हो सकती,
इस मौके पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे दिन में मनसूर अली शकील अहमद न नाजिम असलम अली मलखान सिंह सरदार सिंह कुशवाह मोती दल्वी सहदेव बालवीर यूनुस गाजी और शहर के तमाम लोग मौजूद रहे और सभी ने शहर की व्यवस्थाओं पर और अकलियत पर सो रहे जुल्म और नाइंसाफी पर चर्चा की,