अन्य

चेहल्लुम पर नहीं निकलेगा कोई जुलूस बनी सहमति

 

कानपुर: मुस्लिम समुदाय के सभी लोगो द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम/जुलूस आयोजित नहीं किया जायेगा। यह सहमति मुस्लिम धर्म गुरूओं/(धार्मिक कार्यक्रम/जुलूस के) आयोजको द्वारा कमिश्नरेट पुलिस को दी गई।
चेहल्लुम के संबध में पुलिस लाइन सभागार में पुलिस आयुक्त असीम अरुण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निदेर्शित किया गया है कि मुस्लिम समुदाय के सभी लोगो द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाये एवं कानपुर कमिश्नरेट में लागू धारा 144 का पूर्णतः अनुपालन किया जाये। मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मन्नत के छोटे-छोटे ताजिया जो घर पर ही रखें गये हो को घर पर ही दफन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में सम्मिलित सभी मुस्लिम धर्म गुरूओं/(धार्मिक कार्यक्रम/जुलूस के) आयोजको द्वारा दिये गये निर्देशों पर अपनी सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त, अपराध/मुख्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, सहायक पुलिस आयुक्त, बाबूपरवा, कोतवाली, अनवरगंज, कर्नलगंज, शहर काजी शिया मौलाना अली अब्बाज नजफी, हामिद हुसैन जैदी, शहर काजी मो0 शाकिब अदीव मिसवाही, आदि अन्य धर्म गुरूओं/ आयोजकों द्वारा भाग लिया गया।