आगरा , समाजवादी पार्टी आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर घेराव किया और ज्ञापन सौंपा,
इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन ने कहा पूरे प्रदेश में डेंगू व वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है, आगरा में भी अब इसने दस्तक देदी है। फिरोजाबाद में अब तक 75 मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में 2 कानपुर में 10 लोगों की जान जा चुकी है इसी को देखते हुए आपसे ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हैं आगरा में नाई की मंडी,राजा मंडी,मंटोला-ढोलीखार,शहीद नगर,आज़म पाड़ा, छिपीटोला,खनदारी एवं आदि क्षेत्रों में हर गली मुहल्लों -मलिन बस्तियों में साफ़-सफ़ाई,एंटी लारवा,मच्छरों की दवाई का छिड़काव कराया जाए जिससे जनता स्वस्थ रहे और छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पतालों की व्यवस्ता ठीक कर बेड-दवाइयों – ऑक्सिजन का पूर्ण इन्तेज़ाम रखा जाय जिससे किसी भी आने वाली बड़ी आपदा का कड़ाई से मुक़ाबला किया जाए। में शासन-प्रशासन को सचैत करता हूँ कोरोना काल जैसे हालत पैदा ना हों।