कानपुर-DVNA। कानपुर की पुलिस ने रेप के बाद अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंकी गई युवती के चाचा और उसकी बहन पर ही केस दर्ज कर दिया है। बीते गुरुवार को परिवार ने बिल्हौर में जीटी रोड पर धरना दिया था। इन लोगों ने सड़क जाम करने के साथ ही हंगामा भी किया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था। बाद में पुलिस सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।
बिल्हौर पुलिस की एफआईआर में 150 लोग हैं। इन पर बलवा,7 सीएलए (7 लॉ क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट),सरकारी काम में बाधा,पुलिस पर हमला समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने अब कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। इससे पीड़ित परिवार और सहम गया है।
रेप पीड़िता की बहन ने शुक्रवार को बताया अब बहन को इंसाफ दिलाने के लिए पैरवी करूं कि पहले अपनी जमानत कराऊं। रिश्तेदारों ने भी मदद से हाथ खींच लिए हैं। कोर्ट ने अगर उन्हें जमानत नहीं दी, तो पूरे केस की पैरवी करने वाले उनके चाचा को जेल जाना पड़ेगा। उधर, एफआईआर की जानकारी उन्होंने अपनी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि को दी है। उन्होंने कानपुर में मौजूद अपने सहयोगी वकीलों को परिवार की मदद में लगाया है।
मामले की जानकारी लेने पर बिल्हौर थाना प्रभारी अनूप निगम ने झूठ बोल दिया। उन्होंने कहा कि पीड़िता की बहन और चाचा के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई है। जबकि एसपी आउटर ने एफआईआर दर्ज होने की बात कही। इससे थानेदार का झूठ सामने आ गया। एफआईआर में पीड़िता की बहन और चाचा नामजद हैं।
दरअसल, कल्याणपुर के गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट में 21 सितंबर की देर शाम डेयरी कारोबारी ने बिल्हौर के एक गांव की रहने वाली अपनी पीए से रेप के बाद 10वीं मंजिल से फेंक कर उसकी हत्या कर दी थी। मॉडल डेयरी के मालिक प्रतीक को अगले दिन कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here