देश विदेशहिंदी

शौच के लिए गयी छह साल की मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म ,रेप केश में ही जमानत पर बाहर था आरोपी

हमीरपुर-DVNA। कस्बे के तपोभूमि के पास एक युवक ने छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम के शोर मचाने पर परिजन उसके पास पहुंचे और भाग रहे आरोपी को पकड़ कर जमकर मारा पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शनिवार की देर शाम कस्बे के इमिलिया थोक निवासी एक छह वर्षीय मासूम सामुदायिक शौचालय में ताला लटकने के कारण शौच के लिए नाले के किनारे गई थी। तभी इसी मोहल्ले के युवक सुरेश कुशवाहा ने बच्ची को दबोच लिया और उसके नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म भी किया।उधर बच्ची के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश में निकले। जब नाले किनारे पहुंचे तो बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। तब परिजन बच्ची की आवाज की ओर दौड़ पड़े। तभी आरोपी मौके से भागने लगा। तब लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर मारा पीटा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष बीपी सिंह आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में ले आये। पीड़ित के पिता पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 एबी के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब हो कि इसके पहले पांच वर्ष पूर्व भी आरोपी नाबालिग अनुसूचित जाति की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना में जेल गया था। मौजूदा समय जमानत पर बाहर है। चर्चा है कि इसने और भी दो किशोरियों को हवस का शिकार बनाया था। लेकिन पीड़ित परिजनों ने लोकलाज के भय से उलाहना देकर शांत हो गए थे। पुलिस ने मासूम को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बे के लगभग सभी मोहल्लों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे। कुछ दिनों तक इनका रखरखाव बहुत अच्छा रहा। इसके बाद यह बदहाली के शिकार हो गए हैं। जिस मोहल्ले में दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। इस मोहल्ले में बना शौचालय शाम के समय में ज्यादातर बंद रहता है। इसके बंद होने से महिलाएं, बालिकाएं, युवतियों को मजबूरी में नाले किनारे शौच को जाती है। लोगों का कहना कि अगर शौचालय खुला होता तो यह घटना नहीं घटित होती। शौचालय के बंद होने से महिलाओं बालिकाओं को मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है। कस्बावासियों का कहना कि कस्बे में बने ज्यादातर शौचालय शाम को बंद रहते हैं। इससे लोगों को तमाम मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। अधिशाषी अधिकारी रवि यादव ने बताया कि सभी शौचालयों में व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों का लगा रखा गया है।उनकी जिम्मेदारी है सुबह शाम शौचालयों को खोलकर रखे। बताया कि उन्हें शाम को शौचालय बंद रहने की जानकारी नहीं है।अगर बन्द रहता है तो सम्बंधित कर्मी के खिलाफ जांचकर कार्यवाही की जाएगी।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here