अन्य

सीडीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्टफोन

आगरा, । जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे जाने हैं। मुख्य विकास अधिकारी के मणिकंदन के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीडीओ ने रेनू अस्थाना, रजनी, माया, सुनीता, खुशबू, ब्रजलता, मंजू, रागिनी, सरिता, अंजना सहित 65 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जनपद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन के मिल जाने से विभाग के कार्यो को गति देने में मदद मिलेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन कार्य करने में भी आसानी होगी। आंगनवाड़ी कम समय में ही सभी सूचनाएं जिला मुख्यालय व प्रदेश मुख्यालय को भेज सकेंगी। ऑनलाइन फीडिंग के लिए अब उन्हें साइबर कैफे नहीं जाना पड़ेगा।
डीपीओ ने बताया कि स्मार्टफोन के मिल जाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम काज का बोझ कम हो जाएगा। वे बिना किसी दबाव से काम कर सकेंगी और वे अपने घरों से ही सूचनाएं भेज सकेंगी। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रैकिंग भी आसानी से किया जा सकेगा कि वे क्षेत्र में है या अन्यत्र हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग भी दी जाएगी | प्रशिक्षण के दौरान उनको मोबाइल के साथ ही साथ विभाग के आंकड़ा को फीड करने सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।
पोषण ट्रैकर एप से होगी निगरानी
इस स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर मोबाइल एप पर लाभार्थियों की प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेंगी। इसके अलावा केंद्र पर प्रदान की जाने वाले सभी विभागीय सेवाओं, पोषण और स्वास्थ्य मानकों की फीडिंग करेंगे। ताकि सैम और मैम बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनका प्रबंधन किया जा सके। पोषण ट्रैकर का प्रभावी क्रियान्वयन होने से लाभार्थियों की नियमित वृद्धि की निगरानी में सुगमता होगी, जिससे जिले के पोषण स्तर में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आर एस यादव, प्रधान सहायक अजीत कुमार गौतम, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर ममता पाल, नीता मंगवानी, अनीता शर्मा, नीता गुलाटी, आरती गुप्ता, अलका मिश्रा, कुसुम गुप्ता, रानी श्रीवास्तव, आदि मुख्य सेविकाएं तथा कमल प्रकाश गोले, ब्रजकिशोर सोनी, ममनून हुसैन, दयाशंकर पटेल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।