अन्य

ड्राइवर ने ईमानदारी का संदेश दिया

अज़मेर । सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हर समय काफी संख्या में जायरीनों की भीड़ हमेशा लगी रहती है, जायरीन अजमेर तीन या चार दिन रुकते हैं,इस दौरान तारागढ़ , पुष्कर , सरवाड़ , सोनी जी की नसिया ,आनासागर झील कई स्थानों पर देखने निकलते है ,
इसी क्रम में गुजरात से आए थे जायरीन जयपुर साइड सीन के लिए निकले उन्हें अजमेर टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के राहुल बारिया ड्राइवर जयपुर के लिए ले गए थे ,
जायरीन का ऐपल फोन करीब 70 000 का गाड़ी में रहे गया था और 4000 रुपये नगद भी थे ड्राइवर राहुल ने ईमानदारी दिखाते हुए गुजरात के जायरीन को फोन पर सूचना दी और आज उन्हें मोबाईल फोन और रुपये दिए ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी