अन्य

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियांे ने बुधवार को उपाध्यक्ष जोधा टेकचन्दानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशेक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया।
महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अजमेर के अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर और नगर निगम के किरायेदारों लीज अवधि समाप्त होने वाले दुकानदारो व्यापारियो की लीज अवधि आगामी प्रशासन शहरो के संग शिविरो में मालिकाना हक प्रदान कर समस्या के समाधान की मांग,ऐलिवेटेड निर्माता कम्पनी द्वारा निर्माण का विवरण शहर के प्रमुख स्थलो पर मापदण्ड के अनुसार लगवाकर सार्वजनिक करने,ऐलिवेटेड रोड के निर्माण की अवधि बार नही बडाये जाने,ऐलिवेटेड रोड के मार्गाे पर गडडो वाली हो गई समपूर्ण सडको के शीध्र निर्माण करने,बीसलपुर में पानी की उचित मात्रा होने के बावजूद 72 धण्टे के अन्तराल पर पेयजल आपर्ति करवाने के निर्णय को वापिस लेकर अजमेर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सिटी के अनुसार नियमित चैबीस धण्टे में पेजयल आपर्ति करवान,प्र्यटको जायरीनो पर आधारित व्यवसाय के कारण अजमेर के बाजारो को खोलने का समय रात्रि दस बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष टीकमदास अगनानी,ओम प्रकाश टांक,उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,सुरेश तम्बोली,सागर मीणा,किशन सिंह राव,दिलीप सामनानी,विजय बुधवानी,महासचिव रमेश लालवानी,अशोक दुल्हानी मामा सहित अन्य सम्मलित थे।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी