अजमेर । जिले के कांग्रेस पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता डाक बंगले पर एकत्रित हुए वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर भाजपा सरकार की जनविरोधी निर्णयों का जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका!
बेतहाशा महंगाई का विरोध करते हुए शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने देश में बढ़ती मंहगाई को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो गई है और इस महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ईंधन की कीमतों में यह ऐतिहासिक और निरंतर वृद्धि ऐसे समय में हो रही है जब आमजन कोविड की महामारी से जूझ रहा है । देश में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है । डीजल पेट्रोल की रेट एक हो चुकी है, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, इसके साथ ही सभी घरेलू सामानों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी काफी वृद्धि हो गई है। सरसों के तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं,आम गरीब आदमी का जीवन गुजर बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है,देश का हर वर्ग चाहे वो युवा हो, महिला हो, किसान हो इस सरकार से त्रस्त है, भाजपा सरकार सिर्फ़ खोखले-झूठे वादे ही कर सकती है, आम जन की सहूलियत से इस सरकार को कोई वास्ता नहीं है।क्या भाजपा की सरकार ने ऐसे ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था
कांग्रेस पार्टी ने इस सार्वजनिक लूट के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था। इसी के तहत कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपना विरोध जता रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन,पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती,डॉ राजकुमार जयपाल,महेंद्र सिंह रलावता,महेंद्र गुर्जर,नाथूराम सिनोदिया,कयूम खान, रामचंद्र चौधरी,रामस्वरूप चौधरी,कुलदीप कपूर,फखरे मोईन,अमोलक सिंह छाबड़ा,गुलाम मुस्तफा, सहीत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे!
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी