महराजगंज-DVNA। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उप्र अखिलेश यादव द्धारा वरिष्ठ नेता 317 विधानसभा सिसवा ई0 आर के मिश्र को पार्टी सदस्यता दिलाये जाने के उपरांत विधानसभा सिसवा के मिठौरा व निचलौल ब्लाक में प्रथम आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेतागण द्धारा 317 विधानसभा की सीमा मिठौरा से सैकड़ो चार पहिया वाहनों के जुलूस के माध्यम से रिसीव कर मिठौरा से निचलौल गड़ौरा होते हुए इटहिया शिव मंदिर से निचलौल नगर के कटरा चौराहे पर जनसभा का आयोजन हुआ, जिसका संचालन जिलाउपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य ने किया एवं अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने किया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राजाराम भारती एवं नूरजहाँ बेगम ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया ।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हूए ई0 आर के मिश्र ने कहा कि मधनार्जन व प्रभाव के लिए मैने जनसेवा का मार्ग नही चुना बल्कि प्रदेश के सबसे पिछड़े विधानसभा को मैंने अपना कर्मभूमि इसलिए चुना ताकि जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं पूरे प्रदेश में इस पिछड़े विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करू, मैं सभी को विश्वाश दिलाना चाहता हूँ कि मेरे जीवन का बचा एक एक दिन मेरे शरीर मे मौजूद रक्त की एक एक बूंद और मेरा पूरा सामर्थ्य सिसवा की सम्मानित जनता को समर्पित है और रहेगा।
उन्होने कहा विगत 3 चुनाव से लगातार आप देख रहे है कि मैं 3 चुनाव हारकर भी आपके बीच मे हूँ, दर्जनों मुकदमा आपके हितों की रक्षा के संघर्ष में मेरे ऊपर दर्ज किए गए लेकिन चुनाव हो न हो आर के मिश्रा हमेशा आपके बीच मे बना रहा है, नेता के रूप में जिंदा रहा है और रहेगा यह मेरा संकल्प है, पिछले 20 बर्षाे से आप के चौखट पर ईमानदारी से सेवा की है, इसलिए जनमानस से न्याय हेतु अपील करता हूँ, जिस तरह आज बर्षा व तीज के त्योहार के बाद भी अपार जनसमूह ने शानदार स्वागत किया उसके लिए मैं सभी का आभारी हूँ।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के विफल नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए किसानों व्यापारियों बेरोजगार नौजवानों का आह्वाहन किया कि महंगाई बेरोजगारी किसानों की बदहाली पेट्रोलियम पदार्थाे के लगातार बढ़ते मूल्य तथा पूरे देश मे सबसे महंगी बिजली मूल्य के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है, यदि इस प्रदेश को विकास ये मुख्यधारा से कोई जोड़ सकता है तो केवल अखिलेश यादव, इसलिए 2022 में प्रचंड बहुमत से सपा सरकार बनाकर उतर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है।
इस स्वागत सभा को देवेंद्र प्रताप शाही उर्फ बब्बू शाही, महातम यादव, बेचू प्रसाद गौतम लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने भी संबोधित किया, स्वागत सभा मे मुख्य रुप से राजेश सिंह, छवि यादव, अनिल सिंह, भवानी शंकर पांडेय, अवधेश पांडेय, दिलीप पांडेय, उमेश पांडेय, आदित्य पांडेय, गणेश शंकर त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, पशुपति दिवेदी व विजय तिवारी, सूर्यमणि, मोहन चौबे आदि हजारो कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here