देश विदेशहिंदी

बिना पासपोर्ट व वीजा के चली आयी उज्बेकिस्तानी की दो महिलाए, पुलिस ने लिया हिरासत में

महराजगंज-DVNA। भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बार्डर से गुरूवार की देर शाम बिना पासपोर्ट व वीजा के नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाली उज्बेकिस्तानी की दो महिलाओं के साथ प्रवेश कराने वाले नौतनवा व गोरखपुर के रहने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियां इन से पूछताछ में जुटी हुई हैं, पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम रूसाना सुलटोन्यूव व इमिनोवा मावलूदा बताया।
इस मामले में इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि दो संदिग्ध उज्बेकिस्तान की महिलाएं सरहद पार कर भारतीय गांव रघुनाथपुर में पकड़ी गई हैं। महिलाओं के पास कोई वीजा पासपोर्ट नहीं है। पुलिस ने उन्हें भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कराने वाले गोरखपुर जिले के सहजनवां निवासी शादाब आलम व नौतनवां थानाक्षेत्र के मुड़िला निवासी शमशुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन दोनों ने महिलाओं को वाहन भी उपलब्ध कराया था। पुलिस ने कहा कि इनका वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here