आगरा, अहमदिया हनफिया इंटर कॉलेज ढोलीखार आगरा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से अवगत करवाना व बच्चों के मन में देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें 1 से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाषण व कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए विद्यालय का प्रांगण जय जवान,जय किसान व वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद जमीर ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणाश्रेात बना रहेगा।
डॉ मदन मोहन शर्मा ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र तिवारी ,धीरज सिंह ,योगेश गुप्ता, डॉ भोज कुमार शर्मा, विष्णु कांत शर्मा, रणविजय सिंह, सज्जन पाल सिंह, हाजी साजिद, शफ़ीक़, रेहान कुरेशी, शुजाउद्दीन, सुनील, रिजवी, सचिन कुमार ,हाफिजअत्ताउल्लाह, शाकिब मंसूर, सीमा रायजादा ,नौशीन फातिमा ,शर्मिला बानो, कुमारी शन्नौ, बुशरा कुरेशी, कहकशां, जुल्फीकार अली खान, ज्ञानेश शर्मा, मोहम्मद अनीस ,मोहम्मद मुकर्रबिन, मोहम्मद हनीफ, अनवार, लक्ष्मी, सनी आदि उपस्थित थे