अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अखिल भारतीय सूफी संत एवम मलंग संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जनाब अनीस चौहान ने मखमली चादर पेश की उनके साथ ।
सूफी संत मलंग के प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल सत्तार अब्बासीसरवाड़ शरीफ के मंडल हजरत उपाध्यक्ष सद्दीक सिलावट व हमीद भाई राठौड़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने हुजूर गरीब नवाज की जियारत की ओर देश मे अमन व सुकून की दुआ की हज़रत सैयद वसीम बारी मियां साहब ने जियारत करवाई ओर दरगाह का तबरुक दिया ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
ख्वाजा के दरबार में हज़ारी के लिए पहुंचे अखिल भारतीय सूफी संत एवम मलंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
