राजनीति

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन

फ़िरोज़ाबाद , जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्याओं के विरोध में तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में दबरई स्थित मुख्यालय पर धरना दिया गया।
जिसमें मांग की गई की तत्काल किसानों के हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए तथा पीड़ित के परिजनों को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजा मिलना चाहिए तथा माननीय प्रियंका गांधी जी को तत्काल रिहा किया जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
धरना देते समय कांग्रेसी “किसानों के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो” “जनविरोधी सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी”” किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी” जैसे नारे लगा रहे थे।
धरने में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले,जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड,इंटक के जिला अध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहज़ाम परवेज़,उपाध्यक्ष ज़फर शेख,ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रमाशंकर राजोरिया,ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र सिंह जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष अराओं मोहित राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभात दिवाकर,जिला महासचिव रामसेवक वैध, जिला सचिव जगदीश बाल्मीकि, जिला महासचिव चंद्रकांत यादव,जिला सचिव शाहिद अली,कौशल किशोर यादव, राकेश यादव, जयराम सिंह प्रजापति,आजाद, हरेंद्र शर्मा,सुरेश चंद यादव, मोहसिन कंट्रोल, मोहम्मद रईस, न्याय पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र सिंह कठेरिया आदि लोग उपस्थित थे।