अन्य

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के लिए अग्रवंशी महिलाओं ने रचाई हाथों पर मेहंदी

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के लिए अग्रवंशी महिलाओं ने रचाई हाथों पर मेहंदी

आगरा। (डीवीएनए)अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर-जयपुर हाउस के बैनर तले मंगलवार शाम बुर्जी वाला मंदिर में मेहंदी की रस्म, महिला संगीत और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अग्रवंश ज्ञान प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता और चित्र बनाओ प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन के प्रति बच्चों का जहाँ अनुराग और ज्ञान झलका, वहीं महाराजा अग्रसेन के जीवन और सिद्धांतों पर आधारित गीत-संगीत से ओतप्रोत नृत्य- नाटिका द्वारा महिलाओं ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
लगभग 700 महिलाओं ने जहाँ मेहंदी की रस्म में सहभागिता की वहीं ढाई सौ से अधिक बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

*ये रहीं प्रमुख रूप से शामिल..
संगीता मित्तल, हर्ष मित्तल, सुनील मित्तल, शिन्नी मित्तल, अर्चना जैन, बरखा गोयल, वंदना अग्रवाल, कविता सिंघल, अंशु अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, शेफाली जिंदल, निधि अग्रवाल, नम्रता बंसल, विंकी गर्ग और शालू मित्तल के साथ-साथ लाला भाई अग्रवाल, संत कुमार मंगल, अजय कुमार गोयल और विपिन बंसल की प्रमुख सहभागिता रही। अध्यक्ष अमित जैन एड