अपराध

लूट के सोने के जेवरात बरादम हुए जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है

लूट के सोने के जेवरात बरादम हुए जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है

 

पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं वारन्टी/बांछित व इनामिया अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा /आगरा हरिश्चद्र के निकट पर्वेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अलीगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 04.10.21 को रेलवे स्टेशन अलीगढ़ जं0 से 15000 रू0 के इनामियाँ शातिर अपराधी चांद उर्फ इमरान उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया।

नाम पता अभियुक्त
चांद उर्फ इमरान उर्फ सलमान पुत्र अख्तर निवासी मो0 हाता कस्वा व थाना इस्लाम नगर जिला वदायूँ हाल पता गली नं0 03 विस्मिल्लाह मस्जिद के पीछे कस्वा व थाना जाफराबाद पूर्वोत्तर दिल्ली

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 04.10.2021, कठपुला पुल के नीचे रेलवे स्टेशन अलीगढ़ जं0

अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 36/21 धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0

बरामदगी का विवरण
1-02 सोने की अंगूठी
2- 01 सोने की चेन
3- 370 रू0 नगद बरामद

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त चांद उर्फ इमरान उर्फ सलमान ने पूछने पर बताया की साहब मैं पहले तो केवल अपने शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में लूट व चोरी कर करता था । इसी वजह से मैं पूर्व में गाजियाबाद जीआरपी से कई बार जेल भी जा चुका हूँ। इसके बाद मैं विजय अग्रवाल उर्फ अग्रवाल बाबा (सरगना) के सम्पर्क में आया और उसके कहने पर लूट व चोरी की घटनाऐं करने लगा । अग्रवाल बाबा मेरे अतिरिक्त कई अन्य लड़कों से भी इसी तरह के अपराध कराता है। साहब दिनांक 2 अगस्त 2021 को यह घटना भी मैंने अग्रवाल बाबा के कहने पर ही (एक महिला -दंपत्ति से पर्स छीन लिया) की थी, जिसमें चार सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक मोबाइल, कुछ कागजात एवं 70,000 रुपये नगद मिले थे। मोबाइल, रुपये और सोना अपने पास रखकर बाकी शेष सामान व उसमें रखी आईडी वगैरह मैंने वहीं फेंक दी थी। ये दोनों अंगूठियाँ तथा सोने की चैन और ये 370 उसी मुकदमे के हैं। इसमें से कुछ जेवरात मैंने बेच दिये थे। अग्रवाल बाबा मुझसे ही नहीं बल्कि इस तरह कई लड़कों से बैठे-बैठे इसी तरह के अपराध कराता है और जब हम लोग चोरी /लूट करके रुपए ले जाते हैं तो जेवरात और मोबाइल आदि वह रख लेता है और हम लोगों को उसके बदले में रुपए दे देता है। इससे मुझे जो पैसा मिलता है उसी से अपना जीवनयापन करता हूँ।

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 36/21 धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
2-मु0अ0सं0 423/18 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी गाजियाबाद
3- मु0अ0सं0 469/18 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी गाजियाबाद
4- मु0अ0सं0 514/18 धारा 413/414 भादवि थाना जीआरपी गाजियाबाद
5- मु0अ0सं0 515/18 धारा 3/25 ए एक्ट थाना जीआरपी गाजियाबाद
6- मु0अ0सं0 595/18 धारा 3(2) गैग0 एक्ट थाना जीआरपी गाजियाबाद

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-नि0 श्शपाल सिंह जी0आर0पी0 लाइन आगरा
2-उ0नि0  प्रहलाद सिंह थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
3- है0का0 2260 अवधेश कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0
4-कां0 1042 मो0 असलम थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
5-का0 330 राजीव कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0
6-का0 143 माहुल कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0