अन्य

पुष्कर सरोवर के यज्ञ घाट में तीन युवक डूबे, दो को सुरक्षित निकला एक डूबा

अजमेर, यज्ञ घाट पर पाली जिले के बाली तहसील के पास मुडारा गांव के यात्री स्नान कर रहे थे जिसमें तीन युवक डूब गए दो युवकों को नाना उर्फ विजय शंकर पाराशर व मेघेन्दर लाटा महाराज ने सुरक्षित निकाल लिया ।  तीसरे युवक को सिविल डिफेंस टीम ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद निकाल लिया जिसमे । डॉक्टर किशन गोपाल जाट ,राहुल पाराशर (डगलु )अमर सांखला,कान्हा पाराशर चेतन शर्मा अशोक अजमेरा सुनील उपाधयाय  सहित तीर्थ पुरोहित ने बाहर निकाला। सहयोग के पुलिस मित्र टीम के सांवरा शर्मा भी मौजूद रहे । अगर सिविल डिफेंस टीम मोके पर मौजूद रहती तो शायद घटना नहीं घटती  डिफेंस टीम को चार दिन पहले ही घाट से हटा दिया गया था सिविल टीम के किशन गोपाल जाट ने बताया कि गत 30 सितंबर को घाट से उन्हें  आगामी आदेश तक  यहां से हटा दिया गया लेकिन फिर भी जब भी पुष्कर राज की सेवा में  बुलाया जाता है तो वह पहुंच जाते हैं ।  सिविल डिफेंस टीम को  घाट से यहां से हटा दिया गया है ,जिसके बाद यह घटना घटी । पूर्व में भी टीम को हटाते ही ब्रह्म घाट पर घटना घटी थी और आज फिर किसी का चिराग लापरवाही की वजह से बुझ गया ।
विधायक ने सिविल डिफेंस टीम तैनात करने की मांग की 
पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और परिवार को संवेदना प्रकट की है वही एक पत्र अजमेर जिला कलेक्टर को लिखकर मांग की है कि तुरंत ही पुष्कर  सरोवर के घाटों पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात करें जिस प्रकार पूर्व में तैनात थी।  विश्व हिंदू परिषद रेशु  पाराशर ने भी मांग की है कि घाटों पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात करें जिससे कि पुरोहितों   का यह टीम सहयोग कर सके और समय पर रेस्क्यू कर डूबने वाले को बचा सके ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी