देश विदेशहिंदी

गोरखपुर से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस पलटी,17 घायल

बाराबंकी-DVNA। शहर कोतवाली इलाके में आज तड़के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गोरखपुर से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस के पलट जाने से 17 यात्री घायल हो गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , आज तड़के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर करौली मोड़ के पास गोरखपुर से लुधियाना जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस पर सवार 17 यात्री घायल हो गए । सभी को अस्पताल भेज दिया। गंभीर रुप से घायल एक यात्री को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है ।
उन्होंने बताया कि बस में 76 यात्री सवार थे। सभी पंजाब जा रहे थे। घायलों में ओम हरी (60), छेदीलाल (50) निवासी ग्राम सिगोहा थाना रामकोला कुशीनगर, सोनम (30) पत्नी अरुण निवासी ग्राम मोहनापुर थाना शाहपुर, गोरखपुर, रवींद्र कुमार (28) पुत्र रामनवल निवासी ग्राम रमैला, थाना लालगंज बस्ती, विजय वर्मा (34) पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम पेड़ारी थाना हरैया बस्ती, धर्मेंद्र सिंह (35) पुत्र स्वामीनाथ, गरहन (55) पुत्र भिखारी व वालखिला (50) पुत्र दिनेश निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना बिसुनपुरा जिला कुशीनगर, जुमराती (55) पुत्र साहब जान निवासी ग्राम भोगई थाना लौरिया बेतिया बिहार, कमरुद्दीन (50) निवासी ग्राम कोरहा थाना साठी जिला बेतिया बिहार, दिलशाद (18) पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम सिकरा दराज थाना लौरिया बेतिया बिहार, उदया (3) पुत्री विशाल निवासी ग्राम देवीपुर थाना चौरीचौरा गोरखपुर, दक्ष (10) पुत्र अरुण निवासी ग्राम मोहनपुर थाना चौरीचौरा गोरखपुर, धर्मी (80) पत्नी मृदुल निवासी ग्राम भैरवपुर थाना कूढ़ागार गोरखपुर, उर्मिला (45) पत्नी जमदार निवासी कवलवाचक थाना तरपुलवा देवरिया, नरेंद्र कुमार शर्मा (66) निवासी पानीपथ हरियाणा, और गोरखपुर निवासी 61 वर्षीय महेंद्र सिंह शामिल है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से लुधियाना भेज दिया गया है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here