अमेठी (DVNA)। योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को खत्म करने जीरो टारलेस की बात कर रही है वही अमेठी जिले के संग्रामपुर विकास खण्ड के जरौटा ग्राम सभा मे निर्मित गौ आश्रय स्थल में पशुओं को चारा काटकर खिलाने के लिए बीते 10 सितम्बर को 24590 रुपये की धनराशि खारिज की गई । जो कि ईस्वराज पर देखा जा सकता है । लेकिन गौ आश्रय स्थल पर चारा मशीन नही लगी ।
चारा मशीन के नाम पर धनराशि खारिज करने का भ्रष्टाचार सामने आया है ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत से सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है। वही ग्राम सचिव राजन चौरसिया से जब मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कल चारा मशीन लगवा दी जायेगी। लेकिन सवाल अब यह उठता है कि क्या मीडिया द्वारा पूछे जाने पर ही चारा मशीन लगेगी उसके पहले नही ।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here