आगरा, जनपद में शुक्रवार को मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत 400 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसमें कुल 34084 लोगों ने कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें जनपद के 400 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने कहा कि सोमवार से शनिवार तक भी शिविरों पर कोविड—19 टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। जिन लोगों की उम्र 45 वर्ष से अधिक है और अब तक टीका नहीं लगवाया है, ऐसे लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ संजीव वर्मन ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हुए मेगा वैक्सीनेशन में 34084 लोगों ने टीका लगवाया। 20044 लोगों को पहली डोज और 14040 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डीआईओ ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए टीका उत्सव में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गई थी। आधार कार्ड लाने पर लोगों का टीकाकरण किया गया।
मेगा वैक्सीनेशन में जनपद में विशेष शिविर भी लगाए गए, जिससे लोगों को टीकाकरण कराने में आसानी हो। स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के कर्मचारियों ने सामुदायिक स्तर पर जाकर लोगों को जागरुक किया और उन्हें टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया।
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रथम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बूड़ा गालिब पुरा नाई की मंडी मदरसा अलमदीना में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरिज शेरवानी की देखरेख में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। यूनिसेफ की शायना परवीन एवं आशाओं के द्वारा समुदाय स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया गया। मदरसे में लगे विशेष कैंप में हाजी सविर कुरैशी, नईमा बेगम, आसमा परवीन, खालिद कुरैशी, समरीन, इरफान, सुधीर व एएनएम सपना का खास योगदान रहा।
टीकाकरण कराने के बाद मोहम्मद तारिक खान ने बताया कि मुझे टीका लगवाने से पहले काफी डर था, मैं टीका नहीं लगवाना चाहता था। यहां पर सभी को टीका लगवाते देखा तो मेरा भी डर खत्म हो गया। मैंने टीका लगवा लिया है और कोई परेशानी नहीं हुई।
अब्दुल जलील ने टीका लगवाने के बाद कहा मस्जिद से एलान की आवाज सुनकर टीका लगवाने के लिए आया। अब मैंने टीकाकरण करा लिया है। यहां पर विशेष टीकाकरण कैंप लगने से हमें टीकाकरण कराने में सहूलियत हुई |