अन्य

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के अजमेर आफिस का हुआ उदघाटन

 

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत ,वली अल्लाह के तरीकत के साथ समाज मे सद्भाव के लिये करता है काम

राष्ट्र और समाज मे अमन चैन स्थापित करना मुख्य उद्देश्य

अजमेर ।मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया का अजमेर शरीफ में देहली गेट के निकट पुरानी बकरमंडी में जिला आफिस का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुईन अहमद खान ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत ,वली अल्लाह के तरीकत के साथ समाज मे हिन्दू,मुस्लिम,सिख,बौद्ध,जैन व ईसाई आदि धर्मो के मध्य सद्भाव के लिये काम कर राष्ट्र में भाईचारे का माहौल स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है।
बोर्ड के प्रवक्ता रियाजुद्दीन बक्खो कादरी ने बताया कि अजमेर जिले के लिये हाजी मोहम्मद शरीफ को संरक्षक व कारी अमजद अली को जिला इंचार्ज नामित किया गया है।उंन्होने कहा कि पूरे देश मे अतिवाद,कट्टरपंथी सोच के विरुद्ध सूफीवादी परम्परा के सुन्नत वल जमात को लामबंद कर सर्वधर्म सदभाव के सम्पर्क,समन्यव,संवाद अभियान को गति देने का काम और तेज गति से किया जाएगा।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सर्वश्री मौलाना नईम अख्तर तहसीनी,मौलाना मुकीम रज़ा,मौलाना मुख्तार,मोहम्मद जमील खान,मौलाना मोहम्मद इस्माईल,मौलाना हनीफ,मौलाना ज़हीर सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे

संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी