महराजगंज-DVNA। सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विकास कार्यो के नाम पर लूट मची हुयी है, इस खबर को लगातार हम आप तक ही नही बल्कि अधिकारियों तक पहुंचा रहे है लेकिन हालत यह है कि कुछ ऐसे भी ठेकेदार है जो आज भी निर्माण कार्यो में खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है फिर भी अधिकारी चुप्पी लगाये बैठे है।
नगर के श्रीराम जानकी मंदिर के बगल मे मुख्य सड़क के किनारे सीमेंट वाली नाली का निर्माण हो रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है, नाली के नीचे बेड का पता ही नही है, मोटा बालू की जगह लोकल सफेद बालू का खुलेआम प्रयोग हा रहा है, तो वही बहती नालियों के पानी के बीच सीमेंट वाली नाली का निर्माण किया जा रहा है, अब आप खुद सोचे बहती पानी के बीच नाली का निर्माण में किस तरह की गुणवत्ता होगी, यहां मानक का कोई बोर्ड़ भी देखने को नही मिलेगा कि जनता को जानकारी हो सके कि मानक क्या है, जब मुख्य सड़क पर इस तरह खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है तो कल्पना करें बाकी जगह क्या होता होगा।
इस सन्दर्भ में जब हमने अधिशासी अधिकारी से बात किया तो वही पूरानी कहानी, ठीक है हम देखवा रहे है, सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य हो रहे है और अधिशासी अधिकारी को जानकारी ही नही, उनका तंत्र क्या कर रहा है, और अगर कोई शिकायत करता है तो सिर्फ देखवाने की बात कही जा रही है, मानक की तो खुलेआम धज्जियां उड़ रही है लेकिन आज तक किसी भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही हुयी, ऐसे में अधिशासी अधिकारी खुद सवालों के घेरे में है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here