पुलिस कमिश्नरेट में हुई आगामी त्योहारों को लेकर बैठक
कोविड-19 के निर्देशों का किया जाएगा सख्ती से पालन
आगामी त्योहारों के आयोजन व तैयारियों की हुई समीक्षा
बैठक में सभी धर्मों के लोग व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
कानपुर। त्योहारों पर खुशी व सौहार्द कायम रहे इसके लिए जरूरी है कि शासन से आए कोविड-19 के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। फिर चाहे वो जुलूस को लेकर हो या फिर सामूहिक आयोजन को लेकर। त्योहारों को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बस जरूरत है सभी धर्मों के लोगों के सहयोग की। सोमवार को इस संबध में पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी ने कहा कि त्योहारों पर जब कोई छोटा बच्चा घर से बाहर निकलता है तो वह घरों की सजावट को देखकर ही खुश हो जाता है। आज जब कोविड ने अभी भयावहता दिखाकर सभी को घरों पर रहने को मजबूर कर दिया है तो हमें भी तीसरी लहर की संभावना को नजरअंदाज न करते हुए एहतियात बरतना है। एक या तो साल भीड़ न करने व जुलूस न निकालने से कोई पुरानी परंपरा समाप्त नहीं हो जाएगी।
बैठक में मौजूद सभी धर्मों व संप्रदायों के लोगों ने अपनी शंका का समाधान करते हुए कोविड-19 को लेकर शासन के निर्देशों का पालन करने की हामी भरी। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि इस साल भी पिछली बार की तरह की किसी भी जुलूस को निकालने पर पाबंदी रहेगी। बंद स्थानों पर होने वाले आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी, जो पिछले बार 50 तक सीमित थी।
पुलिस आयुक्त असीम अरूण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार पूरी खुशी से मनाइये लेकिन इस दौरान कोविड की दूसरी लहर की भयावहता को भी जेहन में जरूर रखियेगा, ताकि अन्य राज्यों में जो नये केस फिर से आने शुरू हो गये हैं वह तीसरी लहर हमें अपने कब्जे में फिर से न ले ले। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, नगर निगम, पीडब्लूडी, केस्को व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एक जगह मिलेगी अनुमति
सभी प्रकार के आयोजनों के लिए अगर आपको अनुमति लेनी है तो इसके लिए पुलिस लाइन में जल्द ही हेल्पलाइन डेस्क गठित की जाएगी। जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे अनुमति लेने के लिए आपको अलग-अलग स्थानों व दफ्तरों में भटकना नहीं पड़ेगा।
टोल फ्री नंबर जारी
त्योहारों पर किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर 18001805159 जारी किया गया है। इस पर लाइट, पेयजल, गंदगी, स्ट्रीट लाइट आदि से संबधित समस्याएं बताई जा सकती हैं।
दुकानों के लिए होगा टाइम
बैठक में शामिल नगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रकार की दुकानों जैसे सब्जी, फल आदि की दुकानों के लिए समय तय कर दिया जाएगा। ताकि बाजारों में एक समय में भीड़ व जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।