अज़मेर। राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित कैलाश सत्याथी चिल्ड्रन फाउन्डेशन ने अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत श्रीनगर गांव बोराज में अध्यनरत बालिकाओं के साथ मनाया गया। अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस दिन का उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना उनके मानवाधिकारों की पूर्ति के दोरान बालिकाओ जरूरतों और चुनोतियों का सामना करना, चुनोती देना और दुनिया भर में बालिकाओ द्वारा उनके लिंग के आधार पर लिंग असमानता के बारे में जागरूक किया व बालिकाओं को शिक्षा पोषण, कानूनी अधिकार चिकित्सा देखभाल और भेदभाव हिंसा से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया व बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी कुरूतियो खत्म करने के प्रति जागरूक किया गया। बालिकाओं को बताया गया कि हर जिले में बच्चों को मदद के लिये चाइल्ड हेल्प लाइन बनी जिसका नंबर 1098 है। बच्चे जब भी किसी परेशानी व मुसीबत में हो तो इस हेल्पलाइन की मदद ले सकते है। विद्यालय की बालिकाओं ने इस अवसर पर मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउन्डेशन के प्रतिनिधी प्रेमनारायण शर्मा व स्कूल स्टाफ आदि मौजूद थे
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी