अन्य

रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ द्वारा सेवा कार्य किया गया

आगरा (डीवीएनए ), रोटरी क्लब ऑफ आगरा नोर्थ द्वारा अपने सेवा कार्यों की श्रंखला में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, मधु नगर ,आगरा में दो कक्षाओं का फर्नीचर , चार कक्षाओं के लिए स्मार्ट बोर्ड , आठ पंखे, 750 मास्क तथा 30 बड़ी बोतल सैनिटाइजर की प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश थे । उनके द्वारा लोकार्पण कर , विद्यार्थियों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारित बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा एक श्रेष्ठ नागरिक तभी बन सकता है जब वह बचपन से ही अपने अंदर नैतिक गुणों का विकास करेगा। रोटरी क्लब जो सेवा कार्य कर रहा है इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की बड़े होकर उन्हें भी समाज सेवा से जुड़ना चाहिए।
पूर्व मंडलाध्यक्ष आर एन अग्रवाल ने रोटरी के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा क्लब के द्वारा विभिन्न गोद लिए गए विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं के लिए पूर्व में बनाए गए टॉयलेट ब्लॉक का उल्लेख किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेश सूद ने आगे करने वाले सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। क्लब की अध्यक्ष डॉ दीपा रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने आभार व्यक्त किया ।सचिव श्री एसएस भारती ने क्लब की गतिविधियों को प्रदर्शित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एसएस कुलश्रेष्ठ ने रोटरी नॉर्थ द्वारा विद्यालय में किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की। रोटरी क्लब ऑफ ताजमहल द्वारा सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराए गए । राहुल वाधवा तथा दिव्या वाधवा का विशेष सहयोग रहा । इस सेवा कार्य को संपन्न कराने में श्री बी सी चौरसिया, राज राजन बंसल, एसपी कपूर, डॉ पी एन अस्थाना, नरेंद्र बंसल, राकेश भास्कर ,सुमन भास्कर, रुचिका जैन ,अवधेश सिंघल, अमनप्रीत सिंह, सुधीर गुप्ता ,हेमा सिंघल माया श्रीवास्तव ,अश्विनी, श्रीवास्तव ,पवन गर्ग आदि का सहयोग रहा।
संवाद, दानिश उमरी