अन्य

छोटे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के भी हितों का ध्यान रखता है महासंघःकिशन सिंह राव

अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के तत्वावधान में महासंघ से सम्बंधित संगठन भोजनालय संध के अध्यक्ष किशन सिंह राव के रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने स्थित सर्वेश्वर वैष्णव भोजनालय परिसर में महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भोजना लय संध के पुनः अध्यक्ष बनने पर किशन सिंह राव का महासंध के पदाधिकारियांे द्वारा मालयार्पण कर,साफा पहनाकर,साहित्य प्रदान कर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भोजनालय संध के अध्यक्ष किशन सिंह राव ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ समस्त व्यापारियो का चाहे वह छोटे स्तर पर व्यापार करता हैं उनके हितो का ध्यान रखता है और उनकी समस्याआंे के लिए संधर्ष करके उनके समाधान का प्रयास करता है।
इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि महासंघ के द्वारा समस्त व्यापारियो को प्रतिष्ठित व्यापारी मानकर ही उनकी समस्याआंे के लिए सरकार और प्रशासन से समाधान करवाया जाता है।
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी दूरदर्शी और देश,प्रदेश और आम नागरिको के साथ साथ व्यापारियो के हितो को भी ध्यान मे ंरखकर कार्य करते है।महेन्द्र बंसल ने आरोप लगाया कि कुछ लोगो ने ऐलिवेटेड रोड के सम्बंध में व्यापारियो की छवि को आम नागरिको की दृष्टि मे ंधूमिल कर दिया।
भोजनालय संध के सागर राव ने बताया कि वर्तमान में त्यौहारांे के अवसर पर व्यापारियो को अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई और रंग रोशन के लिए मध्यनजर रात्रि में समस्त बाजारांे को रात्रि दस बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिये।
इस अवसर पर मोहित लालवानी,चितलेश बंसल,सुमित तंवर,भरत कुमार,रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त किये और पुष्कर मेले के आयोजन की भी जिला प्रशासन से मांग की ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी