अन्य

अमर शहीदों के स्मारक पर किया गया माल्यार्पण

आगरा (डीवीएनए)प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग उपेन्द्र तिवारी जी एवं मा0 राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम चौधरी उदयभान सिंह द्वारा आज शहीद स्मारक, संजय प्लेस में अमर शहीदों पर माल्यार्पण किया गया।
मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी जी ने सूरसदन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्व हुए चौरी-चौरा काण्ड की याद में पूरे प्रदेश में आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिये जनसामान्य से अपील किया एवं सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि महात्मागांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरूआत सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से तथा मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति गुटखा खाता है, तब वह गुटखे का पैकेट रोड पर डालता है, फिर व टुकड़ा नाली में जाता है, फिर नाली चोक होती है, उसके बाद गंदगी फैलती है, फिर मच्छर पैदा होते हैं, फिर अनेक तरह की बीमारियां फैलती है जैसे- डेंगू, मलेरिया आदि भयानक बीमारियां फैलती है। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिनका लाभ छोटे से छोटे तबके को देने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, सुकन्या योजना, शुमंगला योजना, पारिवारिक लाभ योजना आदि योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने “गंदगी मुक्त भारत-स्वच्छ भारत“ का नारा भी लगाया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी।
मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आगरा को स्वच्छ रखने का काम किया है और कोरोना काल में भी सफाई कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर सफाई कार्य किया है। साथ ही बहुत सफाई कर्मियों की कोरोना काल में मृत्यु भी हुई है, उनको श्रद्धांजलि देता हूं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन, डी0पी0आर0ओ0 नितिश भोडेले एवं महानगर अध्यक्ष श्री भानू महाजन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
संवाद , दानिश उमरी