अन्य

अंजुमन के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।                   

   अजमेर। अंजुमन यादगार के जनरल कमेटी सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर संस्था के चुनाव को लेकर अवैधानिक तरीके से प्रशासन पर दबाव बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।।                    दरगाह के खादिम कि संस्था अंजुमन यादगार रजिस्टर बॉडी है इसके प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव कराए जाते हैं वर्तमान में कोरोना महामारी और विपक्षी खेमे द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन होने तथा स्थानीय न्यायालय में चुनाव संबंधी प्रकरण विचाराधीन होने के चलते अस्थाई कमेटी द्वारा अंजुमन का विधिवत संचालन किया जा रहा है लेकिन कथित लोग अपने निजी स्वार्थों के कारण इस कमेटी को काम नहीं करने दे रहे हैं तथा यह वही लोग हैं जिनके विरुद्ध गबन के मामले वह फर्जी वोटर, फर्जी कमेटी बनाने के मामले चल रहे हैं जर्नल कमेटी के सदस्य पूर्व सचिव डॉक्टर अब्दुल मजीद, हाजी इफ्तेखार मोहम्मद चिश्ती,मोहम्मद हुसैन, मंसूर जावेद, इमरान ,नईम अहमद आदी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की ऐसे कथित लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि यह लोग अंजुमन के संचालन में व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सके