फ़िरोज़ाबाद ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सिविक एव सोशल आउट रीच अल्पसंख्यक सिमिति के प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी द्वारा मस्जिद मुक़द्दस के इमाम ब खतीब हज़रत मौलाना अब्दुल वासित साहब के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिस की अध्यक्षता हज़रत मौलाना असीम क़ासमी ने की इस बैठक का अहम मक़सद यह था की मुस्लिम समाज को कांग्रेस से कैसे जोड़े बरेली की सरज़मी से तशरीफ़ लाएं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर अल्प संख्यक विभाग – सिविक एन्ड सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश सचिव अब्दुल रहमान , स्टेट कोऑर्डिनेटर मौलाना हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी ने अपने साझा बयान में बताया की कांग्रेस की देश को कांग्रेस ने 4 राष्ट्रपति मुस्लिम दिए और 5 मुस्लिम मुख्यमंत्री दिए
देश को राष्ट्रपति दिए कांग्रेस ने
1- डाक्टर ज़ाकिर हुसैन जी राष्ट्रपति रहे थे उनका कार्यकाल 13 मई 1967 से 03 मई 1969 तक कार्यकाल रहा
2- फखरुद्दीन अली अहमद जी राष्ट्रपति रहे थे उनका कार्यकाल 24 अगस्त 1974 11 फ़रवरी 1977 तक रहा
3- जस्टिस मोहम्मद हिदायततुल्लाह जी राष्ट्रपति थे उनका कार्यकाल – 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक रहा
4- डाक्टर ज़ैनुल पाकिर आब्दीन मिसाइल मेन जी राष्ट्रपति रहे उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक रहे
कांग्रेस ने राज्य को मुस्लिम मुख्यमंत्री दिए
राजस्थान
1- बरकतउल्लाह कार्यकाल – 9 जुलाई 1971 से 11 अगस्त 1973 तक राजस्थान के मुस्लिम मुख्यमंत्री रहे थे
बिहार
2- अब्दुल गफूर जी का कार्यकाल -जुलाई 1973 से 1975 तक बिहार के मुस्लिम मुख्यमंत्री रहे
पांडुचेरी
3- एम फ़ारूक़ जी का कार्यकाल – 19 अप्रैल 1967 से 1968 तक रहा मुस्लिम मुख्यमंत्री पांडुचेरी के रहे
असम
4- मोहतरमा सय्यदा अनवरा तैमूर जी का कार्यकाल 6 दिसंबर 1980 से 30 जून 1981 तक असम की प्रथम मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री रही थी
महाराष्ट्र
5- अब्दुल रहमान अंतुले जी कार्यकाल 5 जून 1980 से 12 जनवरी 1982 तक महारास्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे अब आप बताएं की सपा बसपा बोली caa nrc में नहीं बोली ऐसा क्यों अगर कोई बोला तो तो बहन प्रियंका गाँधी भाई राहुल गाँधी भाई इमरान प्रतापगढ़ी नदीम जावेद जी अगर आप उलमा ए इकराम सहमत हैं तो कांग्रेस की सरकार बनवाने में मदद करे 2022 में और अब हर ऐसी ही मीटिंग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सिविक आउट रीच अल्पसंख्यक सिमिति कल जैन समाज के लोगो से मिलेगी व अल्पसंख्यक समाज में जितनी भी लोग आते हैं सब के यहाँ बारी बारी से पहुंचेगी
इस अहम मीटिंग में शामिल हुए
हज़रत मौलाना अब्दुल वासित साहब
हज़रत मौलाना व मुफ़्ती असीम
हज़रत मौलाना खालिद
हज़रत हाफिज खालिद
हज़रत हाफिज ज़ैनुल आब्दीन
हज़रत मौलाना व कारी नबील साहब
प्रदेश सचिव नितिन पोरवाल जैन
परवेज़ अख्तर
प्रदेश सचिव अब्दुल रहमान
अमजद खान
प्रदीप जैन
सहित बड़ी तादाद में उलेमा ने शिरकत की
संवाद। हुजैफा फिरोजाबादी