प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में स्वामी टेउंराम चोथ व दुर्गा सप्तमी पर पूजन आरती
अजमेर । व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक सन्त स्वामी टेंउराम की चोथ के अवसर पर और दुर्गा माता की सप्तमी के अवसर पर पूजन आरती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा कि सिन्धी समाज के त्योहारो का सभ्यता एवं सस्कृति के अनुसार विशेष महत्व है।
इस अवसर पर पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके माता की और पूज्य झूललेाल की प्रतिमा की आरती पूजन किया गया।मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने बताया कि स्वामी टेंउराम ने प्रेम प्रकाश मण्डल की स्थापना करके देश विदेश में सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार किया साथ ही लोगो को मुक्ति का मार्ग भी बताया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि पवित्र ज्योति व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के टीकम भागचन्दानी ने प्रज्जवलित की और ज्योति का महत्व भी बताया।
वरिष्ठ नागरिक भगवान दास भागचन्दानी ने नौ दिवसीय पूजन विधि विधान से करने वालो को माता की शक्ति मिलने की बात कही।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज थाने के पीच्छे पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर संयोजक ताराचन्द लालवानी की अध्यक्षता में स्वामी टेंउराम की चोथ के अवसर पर पेडे के प्रसाद की मिठाई को एक दूसरे को खिलाकर टेंउंराम चोथ और दुर्गा सप्तमी की शुभकामनाऐ प्रदान की और खुशहाली की आराधना की।
इस अवसर पर आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी,अध्यक्ष सुरेश तम्बोली,राधकिशन दौलतानी,मोहित लालवानी,श्रीमती मीरां देवी,डा.लक्ष्मण हरचन्दानी और अन्य द्वारा महाआरती पूजन किया गया।पूजन महाआरती पण्डित दामोदर दाधीच के द्वारा समपन्न करवाई गई।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी