अन्य

महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

अज़मेर । प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर अनुसूचित जाति मोर्चा शहर जिला अजमेर व अनुसूचित जाति मोर्चा देहात अजमेर के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय जी को जिला कलेक्टर अजमेर के द्वारा प्रदेश में दलितो पर हो रहे निरन्तर अत्याचार में वर्तमान में हनुमान गढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में दलित वर्ग के जगदीश प्रसाद मेघवाल को लाठियों से मारकर बुरी तरह व बेरहमी से हत्या की एवं झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में दलित युवती पूजा के साथ मुस्लिम लड़के द्वारा बलात्कार करके गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसी प्रकार कामा क्षेत्र की दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया जिसका 6 महिने की गर्भवती होना सामने आया है ऐसी घटनाओ ज्ञापन देकर के बताया। ओर मांग करी की प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हो ताकि अपराधियों में भय पैदा हो सके,
दलितो पर अत्याचारो पर अंकुश लग सके, उपरोक्त तीनो घटनाओ में दोषियों को फाँसी की सजा एवं उम्रकैद की सजा दी जाये एवं पीड़ितों को आर्थिक रूप से मदद की जाये। दलित समाज के द्वारा दर्ज SC ST के मामले में व धाराओं को जांच में अधिकारी द्वारा जानकर पूछकर हटाना आरोपियों से मिलीभगत करके घटना के 70 दिनों तक भी हर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नही करना और एफआईआर में दर्ज की धाराओं को हटाकर प्रकरण में एफ आई आर लगाने की कोशिश करना अधिकारी द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने की हमेशा कोशिश करना है अधिकारी द्वारा हमेशा एससी एसटी की के मामले में में अभियुक्तों से मिलकर दलित समाज को न्याय नही देना मुकदमों को अच्छे से कार्रवाई नहीं करना हर मामले में इसी तरह से कार्रवाई करना मोके पर उपस्थित गवाह के बयान नही लेना फर्जी गवाह तैयार कर आरोपियों को लाभ पहुचाना चश्मदीद गवाहो को डराना धमकाना आरोपियों से मिलकर हमेशा SC ST में दर्ज मुकदमे में दइसी तरह किया जाता है और दलित समाज के मुकदमो में FIR लगाने की पूरी कोशिश की जाती है ।

माँग रखी हैं
प्रदेश में दर्ज SC ST के मामलों में निष्पक्ष जांच हो आरोपियों को गिरफ्तार करे और जो अधिकारी जांच में एससी एसटी के प्रकरण में ढिलाई बरते या जांच में लापरवाही बरते उन लोगों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ऐसा नही होता है तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट रविन्द्र चौहान सिवासिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा देहात अध्यक्ष चेतन गोयर, मीड़िया प्रभारी अक्षय कुमार गोरा, महामंत्री दयालराम सिवासिया मोर्चा उपाध्यक्ष भारत सरवटेजी हरीश चौहान पार्षद विनोद तंवर,रवि चौहान ब्यावर सतीश पारचे बंटी कलोसिया योगेश दायमा अक्षय गोरा विपन गुजराती मुकेश रील मुकेश निम्बेड़िया ईश्वर धवल मौजूद थे,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी