राजनीति

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम लगातार जारी, बढ़ी मुस्लिम वोटरों में जागरूकता

लखनऊ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग विगत 4 शुक्रवार से प्रत्येक जुमा मस्जिदों में अपना 16 सूत्रीय संकल्प पत्र वितरण करने का कार्यक्रम कर रहा है

आज भी प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा वार मस्जिदों में संकल्प पत्र का वितरण ज़िला/शहर चेयरमैन और प्रभारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ

अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में बढ़ रही जागरूकता को देखते हुए जल्दी ही नए दिशा निर्देश प्रदेश पदाधिकारियों और जिला शहर चेयरमैन को दिए जाएंगे जिससे उत्तर प्रदेश का मुस्लिम वर्ग और अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का काम करेगा

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर की लगभग 8 हज़ार मस्जिदों में संकल्प पत्र का वितरण किया जा चुका है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें कांग्रेस की नीतियों की ओर प्रभावित करने है

जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से विगत 1 माह में हमने 25 लाख परिवारों तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पहुचाने का काम किया है

आज प्रदेश भर सभी जिला/शहर चेयरमैन अपने जनपद प्रभारियों के साथ मिल कर संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से किया

उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर द्वारा दी गई