अन्य

त्योहारों पर बरतें सतर्कता और रखें विशेष ध्यान अपने आस पास मच्छर न पनपने दें

आगरा। कोरोना से बचाव के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल का करें सख्ती से पालन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने मुंह मास्क अवश्य लगाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव ने जनपद आगरा की जनता को नवरात्रि , विजय दशहरा और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि हम अभी कोरोना से बचें हुए हमारे जनपद में कोविड 19 के मरीज न के बराबर हैं इसमें हमारे स्वास्थ्य विभाग की कटिबद्धता दिन रात की मेहनत और त्याग के साथ ही जनता का भी पूर्ण सहयोग रहा है , ये बिल्कुल सही है कि हम चाहें और किसी कार्य के लिए प्रयास करें तो हम निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं । नवरात्रि विजय दशहरा और दीपावली हमारे ऐसे त्योहार है जिनमें हमारे अपने अपनों से मिलने के लिए दूर-दूर से भी आते हैं और जब कहीं बाहर से आए तो मिलने से पहले कम से कम अपने आपसे ये सुनिश्चित कर लें कि हम किसी भी प्रकार के संक्रमण से मुक्त हैं इसके लिए आवश्यक है कि आप अपनों से मिलने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोकर और अपने पहने हुए कपड़ों को भी सेनेटाइजर से विसंक्रमित कर लें इसके बाद ही किसी से मिलें , कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करें । आपके घर आने वाले मेहमान को यदि कोई किसी प्रकार का सर्दी जुखाम और बुखार है तो उसकी जांच कराने के बाद ही परिवार में सम्मिलित करें यदि उसे किसी प्रकार का कोई संक्रमण हुआ तो वो पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है और आप लोग बीमार हो सकते हैं इस लिए ऐसा होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नियन्त्रण कक्ष के 24 घन्टे 0562-2600412 / 0562-2600508 अथवा 9458569043 पर सम्पर्क कर सूचना दें और स्वस्थ होने पर ही उसे परिवार में सम्मिलित होने दें तब तक उसे परिवार से अलग ही रखें । इस समय मच्छरों से बचाव की आवश्यकता है अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दें और सफाई का ध्यान रखते हुए यदि कहीं जल भराव मिलता है तो उसमें मिट्टी के तेल की कुछ बूंदें या जले हुए मोबिल ऑयल की कुछ बूंदें उस ठहरे हुए पानी में अवश्य डालें जिससे उस पानी में पनपने वाले मच्छर और उसके लार्वा खत्म हो जायेंगे ये व्यवस्था हमारे मलेरिया विभाग द्वारा फोगिंग और नालियों व जल भराव वाले स्थानों पर एन्टी लार्वा डालकर पनपने वाले मच्छरों को समाप्त करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है फिर यदि जनता भी हमारी मदद करें तो हम मलेरिया और डेंगू जैसी घातक बीमारियों पर समय पर नियन्त्रित कर सकते हैं । दीपावली पर पटाखे चलाते समय सुरक्षा एवं प्रदूषण का ध्यान रखें । जनपद आगरा का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमेशा ही जनता की सेवा में तत्पर रहता है हमारी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 घन्टें तैयार रहती हैं इसका लाभ उठायें और स्वयं स्वस्थ रहें । अमित कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी आगरा