अन्य

वैदिक रीति से हवन यज्ञ करने में हम सबको प्रवीण होना चाहिये : हितेष मंगलानी

एडवोकेट हितेष मंगलानी को आर्य समाज की पद्विती से हवन करने पर किया सम्मानित

अजमेर । पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के ततवावधान में आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के भवन में वैदिक रीति से हवन यज्ञ करने में प्रवीण होने पर सममानित किया गया।इस अवसर पर एडवोकेट हतेष मंगलानी ने अपने विकार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान वैदिक रीति से हवन यज्ञ करने में प्रवीण होना चाहिये।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि हम सबका दायित्व है कि नई पीढि को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जानकारी हस्तांतरित करे और महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा बताये गये आर्य समाज के दस नियमों का पालन करवाने के प्रयास करें। उपाध्यक्ष चतुर मूलचन्दानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य समाज के अधिकतर पदाधिकारी शिक्षक होने के कारण वे सही मार्गदर्शन द्वारा ही अच्छे संस्कारवान विद्वान तैयार करते है।पण्डित जागेश्वर निर्मल कवि ने कहा कि पारिवारिक सत्संग हवन यज्ञ और निःशुल्क हवन यज्ञ आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करके सिखाया जा रहा है।चेतन मंगलानी ने बताया कि सत्संग ,हवन यज्ञ,जन्म दिवस,वैदिक रीति से विवाह,हवन यज्ञ करने का प्रशिक्षण,संध्या जाप,गायत्री मंत्र का उचित प्रकार से उच्चारण,सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ सहित वैदिक पद्वति के प्रशिक्षण हेतु आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला द्वारा प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर सुश्री चन्द्रा देवनानी,चेतन मंगलानी,किशोर विधानी,पण्डित जागेश्वर निर्मल,श्रीमती निर्मला हून्दलानी,रमेश लालवानी, लक्ष्मणदास वाधवानी आदि ने एडवोकेट हितेष मंगलानी का शाल् पहनाकर,माल्यापर्ण कर और समृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी