दीपावली से पूर्व बाजारों में उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग
अजमेर । सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला और श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियांे ने जिलाधीश अजमेर और नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा से मांग की है कि दीपावली से पूर्व बाजारो में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम उचित प्रकार से करवाने की मांग की हैं।सदर बााजर के संरक्षक और महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के संगठन सचिव दिलीप सामनानी और नला बाजार के अध्यक्ष रमेश तेजवानी ने बताया कि पिछले साल भी महासंघ ने मुख्यमंत्री से पटाखा विक्रय करने की भी मांग की थी जिसे सरकार ने मान लिया है इसलिए सरकार का आभार व्यक्त करते है।महासंघ की ओर से मांगे माने जाने के उपलक्ष में प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में सदर बााजर के सचिव अशोक दुल्हानी मामा,अध्यक्ष अशोक मुदगल,दौलत खेमानी,कमल अभिचन्दानी,बंटी भार्गव,किशोर टेकवानी,किशोर विधानी,मानमल गोयल,अश्वनी शास्त्री कमलेश हेमनानी,रमेश चेलानी सहित अन्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार का आभार व्यक्त किया है।महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियो ने शनिवार को सदर बाजार मे ंपटाखे जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशी का इजहार किया।महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और भागचन्द दौलतानी ने अजमेर के जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित और समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियो से मांग की है कि सडको को सही तरीके से पूर्ण नही बनाया जा रहा है और आज भी बडे बडे खडडे सडको पर है उनके आस पास की थोडी सडक बनाई गई है।महासंघ ने सडकों को उचित तरीके से दुरूस्त करवाने की भी मांग की है।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी