अन्य

बारह रबी उल अव्वल के जुलूस की न इजाज़त न मिलने पर मुस्लिम समाज में रोष

आगरा।(डीवीएनए) ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तिहाद कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मुहम्मदी पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई पाबन्दी पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए। कमेटी की ओर से एक बैठक का आयोजन रुई की मंडी शाहगंज में किया गया।

जिसमें कमेटी के अध्यक्ष निसार अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी मज़हबों के मानने वालों का ख्याल रखना चाहिए। ईद मीलादुन्नबी का जुलूस हिन्दू मुस्लिम मिलकर निकलते आये हैं। लेकिन इस बार जुलूस पर पाबंदी लगाने के सरकार का यह फ़ैसला मुसलमानों की भावना को ठेस पहुँचा रहा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सभी को साथ लेकर चलना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। सरकार की मंशा साफ नज़र आ रही है। मुस्लिम समाज इस व्यवहार को याद रखेगा ।

बैठक में रियायत अली खान, प्यारे भाई, डॉ. जाफरी साहब,यूनुस शाह, विनोद शर्मा,मौलाना मुख़्तार साहब,रमज़ान वारसी,मौजूद रहे।

संवाद:- दानिश उमरी