देश विदेशहिंदी

नवोदय के छात्रों को डीएम ने दिए सफलता के मूल-मंत्र

गोरखपुर-DVNA। जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर में विद्यालय प्रबंध समिती एवं सलाहकार समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मूल भूत सुविधाओं व शिक्षा के बुनियादी पहलुओं पर बिन्दुवार परिचर्चा कर समस्याओ के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को अनावश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद विद्यालय में चल रहे मरम्मत कार्य का विधिवत निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
बच्चो से बात चीत के क्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित चर्चा की तथा तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने कहा की नवोदय विद्यालय राष्ट्र को बेहतर एवम सक्षम नेतृत्व प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थी अपने समय का उचित प्रबंधन करे, जिससे वे देश, समाज और अपने परिवार को गौरवान्वित कर सके।
छात्रों से बातचीत के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने डीएम से सवाल पूछे जिलाधिकारी महोदय ने छात्रों की जिज्ञासा व उत्कंठा को भरपूर सम्मान दिया, सवाल पूछने वालों में शिप्रा, दीक्षा मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, सर्वेश, मधु, अनूप, अजित, शालिनी, आशा, सत्यम, आयुष, साक्षी, सहित लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चों ने जीवन को बेहतर बनाने सम्बन्धित सवाल पूछे।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डा सुमेधा पांडेय के साथ अध्यापकों एवम विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर तथा एसडीएम पंकज दीक्षित, नरेंद्र कुमार सिंह, डा. मनोज कुमार सिंह, डा रामानुज पांडेय, अजय तिवारी, राज नारायण लाल, महेश प्रासाद तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, एस. पी. यादव, विजयेंद्र कुमार, अमनदीप सिंह,अर्चना पांडेय, रेणुका वैभव, मोती लाल, विजय कुमार यादव, प्रमिला, इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here