अन्य

ताजनगरी में बारह रबी उल अव्वल को अमन के पैगाम के साथ मनाया गया

आगरा, शहर में इस्लाम के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब की यौमे ए पैदाइश बेहद सलाहियत सादगी व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी, इस मौके पर शहीद नगर में एम,एस,क्लीनिक पर डॉ. मुहम्मद साबिर,मेराज उददीन आदि ने बच्चों को कांपी,किताब, लंच बाँक्स,स्टेशनरी,पानी की बोतल वितरित की, इस अवसर पर देश में अमन चैन भाईचारे के लिए की गई खास दुआएं की गयी,
गौरतलब है कि मुस्लिम समाज ने इस पर्व को अपने घरों प्रतिष्ठानों को रोशनी से सजाते है, भूखे प्यासौ को खाना खिलाते है ,
इस मौके पर डॉ.मोहम्मद साबिर ने कहा शिक्षा ही सफलता की मास्टर चाबी है, बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए,
इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी आतिफ,अनीस,खांन,जाहिद,खांन,सलीम खांन,जब्बार कुरैशी,कैफ,निंशात राठौर,आदि मौजूद रहे,