जुलूस ए मोहम्मदी में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।
एटा। मारहरा कस्बा में बड़े ही शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी। जुलूस ए मोहम्मदी खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद नजीब हैदर नूरी की कयादत में निकला।
जुलूस ए मोहम्मदी में लोगों ने बड़े ही अकीदत के साथ जुलूस को निकाला और नारे भी लगाए। सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा नारे तकबीर नारे रिसालत जैसे नारे लगाए गए ।जुलूस अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ खानकाहे बरकातिया पर जाकर संपन्न हुआ। पेग़मबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मीलादुन्नाबी बड़ी अक़ीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस मोके पर एक जुलूस हैदरी चौक से कोविड गाइड लाइन की पाबन्दी करते निकाला गया।जो शहर के तय शुदा रास्तों शीशगिरान ,क़ाज़ी, क़स्सबान ,चोबदार,बड़ा बाज़ार, कम्बोह,चौहट्टा,बस्ती, आदि मोहल्लों से गुज़रा जुलूस में नबी की शान में नारे लगाए जारहे थे। और नाते लोग भी पढते हुए चल रहे थे।घोड़ों पर बच्चे बैठ कर चल रहे थे।ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया था।जुलूस दरगाह शरीफ़ खानकाहे बरकातिया पर ख़त्म हो गया।दरगाह शरीफ़ पर जुलूस को ख़िताब करते हुए साहिबे सज्जादा सय्यद नजीब हैदर नूरी ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी ईद है हमें अपने नबी के बताये हुए रास्ते पर चलकर ग़रीबों और बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए। उसके बाद नगर पालिका के चेयरमैन परवेज़ ज़ुबैरी ने कहा हमारे नबी पूरी दुनियां के लिए रेहमत बन कर आये और आप ने फ़रमाया कि अगर तुम्हारा पडोसी भूखा सो गया।तो तुम्हारा खाना तुम पर हराम हो जायेगा। इस मौके पर नगर पालिका ने सफाई का बेहतर इंतिज़ाम किया था। जुलूस ए मोहम्मदी में मौजूद लोगों में हाफिज शरीफ ,नगर पालिका चेयरमैन परवेज जुबेरी, मौलाना इरफान अजहरी,मौलाना असलम बरकाती, कारी अकबर बरकाती, कारी रहमतुल्लाह, कारी इरफान बरकाती कारी कौसर, हाफिज नाजिम ,हाफिज यासीन ,हाफिज मोअज्जम, हाफिज चांद, हाफिज रिजवान, हाफिज वकील,हाफिज मुशीर, हाफिज जावेद ,हाफिज बिलाल, हाफिज कमाल, सईदल्लाह कादरी, डॉक्टर निहालउद्दीन,समाजसेवी राशिद कुरैशी, नसीर नेताजी, हाजी एहसान, इलियास कुरेशी,परवेज सिद्दीकी, फरीद नूरी, हसनैन चौधरी, आजम इदरीसी, समीर, आदि लोग मौजूद रहे। पुलिस ने भी अपनी ड्यूटी को बहुत उम्दा अंजाम दिया।जिसमें सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी व अखिलेश कुमार तिवारी थाना प्रभारी अपने पुलिस फोर्स के पूरी तरह मुस्तैद रहे।
मारहरा कस्बा के जुलूस ए मोहम्मदी में नौजवानों ने बड़े ही शांति से जुलूस निकाला जिसमें अपने हुज़ूर के दिए हुए पैगमों को बैनरों पर लिखवा कर मारहरा की अवाम तक पहुंचाने की कोशिश की जुलूस में शामिल मोहम्मद हामिद, मंज़ूर खान,नफीसुल हसन मोहम्मद राजा, आजम,रिज़वान,साद अनवर,अज़ीम,कामरान,हाशिम, नाजिम,ज़ोहेब, बासित रज़ा, उसामा,मंसूर,मंसब,इरशाद सैफी, शानू कुरैशी, ओवैस कुरैशी, ज़ुबैर खान आदि शामिल रहे।
संवाद। शोएब क़ादरी