रायबरेली-DVNA। उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट द्वारा छतोह ब्लाक के अंतर्गत परैया गांव में 15 दिवसीय रामलीला महोत्सव का कल समापन हुआ। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष शिवनारायण मिश्र (बब्बू मिश्रा), जिला उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा चित्रेश सिंह, शुभांशु एवं अन्य पदाधिकारियों ने समापन समारोह में रामलीला के कलाकारों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष कि भाति शारदीय नवरात्रि व रामलीला का मंचन तकरीबन 15 दिनों तक समारोह के रूप में मनाया जाता है। समापन के अवसर पर चौहान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चौहान ने कहा कि शारदीय नवरात्रि हो, विजय दशमी हो या फिर रामलीलालओं के मंचन का कार्यक्रम हो, सब मानव समाज को सुधारने की पहल करते है। रामलीलाएं मानव समाज को सही दिशा प्रदान करती है और मर्यादा का पाठ सिखाती है।
इसी तरह दुर्गा पूजा हो या कन्या पूजा, मानव समाज को सही राह प्रदान करती हैं, बस दिल व दिमाग स्वच्छ होना चाहिए। जिलाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा ने व्यापारियों एवं ग्रामवासियों का आह्वान किया कि वे मां दुर्गा की आराधना करते हुए मानव समाज की मदद करें, क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है।
इस मौके पर अखिल सिंह, मिलेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, दिनेश मौर्य, राजा, सुंदरलाल, नंदलाल ,नानूराम, मुकेश , प्रदीप कुमार, रामदयाक घेहरा हरिलाल ,राजू मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here