अन्य

शहीद स्मारक पुलिस लाइन में पुलिस के अमर शहीदों को सभी जवानों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक के समीप लगाए गए पेड़

अज़मेर । जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर विकास शर्मा ने बताया कि दिनाँक 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अजमेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित जिला अजमेर के करीबन 80 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में भूपेन्द्रसिंह यादव पूर्व डीजीपी राजस्थान एवं अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग, एस. सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर, डा० श्रीमति ज्योत्सना रंगा सीएससी पुलिस लाईन सहित के कई धिकारियो ने रक्तदान शिविर का भ्रमण कर रक्तदान करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की होसला अफजाई करते हूये रक्तदान करने के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भूपेन्द्रसिंह यादव अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बताया कि रक्तदान दुनिया का सबसे महान दान है। यह किसी की जीवन रक्षा हेतू सर्वोतम मदद है।
एस. सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। अतः हर स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर विकास शर्मा ने बताया कि रक्तदान दुनिया का सबसे पवित्र और पुण्य कार्य है। रक्तदान करने के बाद रक्तदाता के शरीर में दिये गये रक्त कि पूर्ति कुछ ही दिनों में हो जाती है। अतः रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से घबराने की जरूरत नहीं है और रक्त देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सीताराम प्रजापत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परामर्श केन्द्र सुनिल तेवतिया वृताधिकारी ग्रामीण सुमित मेहरडा, आई. पी.एस. वृताधिकारी उतर डॉ. प्रियंका रघुवंशी वृताधिकारी दक्षिण मुकेश सोनी, वृताधिकारी दरगाह रघुवीर शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक यातायात पार्थ शर्मा सहित शहर अजमेर के थानाधिकारी और संचित निरीक्षक पुलिस लाईन अजमेर उपस्थित रहे।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी