अपराध

रेलवे स्टेशन इटावा जक्शन से शातिर किस्म के दो अपराधी गिरफ़्तार

इटावा, पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो० मुश्ताक द्वारा ट्रेनों में घटित घटनाओं के शीघ्र व सफल अनावरण एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा/आगरा हरीशचन्द्र के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा नौशाद अहमद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन इटावा जं0 से शातिर किस्म के अपराधीगण शब्बीर आलम पुत्र नेकी शेख नि. रायपाडा थाना मुथावाडी जिला मालदा ( पं. बंगाल ) उम्र – 21 वर्ष और रजिकुल विश्वास पुत्र मुजीवर विश्वास नि. द्वितीय ब्लाक कलियाचक थाना मुथावाडी जिला मालदा (पं. बंगाल ) उम्र – 22 बर्ष को गिरफ्तार किया है, इनके पास से मो.फोन वीवो एण्ड्रॉइड, एयर टेल सिम , आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,
नगदी 560/- रु. बरमाद हुई है,
अभि0गण से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग मूल रूप से जनपद – मालदा ( पं. बंगाल ) के रहने वाले है। स्थान बदल – बदल कर रेलवे स्टेशनों के आस –पास की बस्तियों मे रहते है। हम दोनो ही बेरोजगार है। हम दोनो साथ मिलकर टिकिट लेकर ट्रेनों मे यात्रा करते है। यात्रा के दौरान यात्रियों से नजर बचाकर उनका कीमती सामान, मोबाइल आदि को चोरी कर लेते है। चोरी करने के बाद अगला जो भी रेलवे स्टेशन आता है। उसी के आउटर आदि मे धीमी गति मे चलती ट्रेन से उतर जाते है। चोरी किये हुए सामान को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बाँट लेते है। इसी पैसे से अपना जीविको पार्जन करते है।