रायबरेली (DVNA)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए कटिबद्ध है। सरकार का मत है कि आज का युवा देश का भविष्य है। सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में युवाओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाने के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा किए है। साढ़े चार साल की सरकार में बिना किसी विवाद के साढ़े चार लाख नौकरियां दी गई हैं। 3.5 लाख युवाओं को संविदा पर नियुक्ति, 82 लाख एमएसएमई इकाइयों को 2.16 हजार करोड़ के ऋण वितरण से 2 करोड़ को रोजगार, स्टार्टअप नीति से 5 लाख युवाओं को रोजगार, 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के जरिए 1 करोड महिलाओं को रोजगार जैसे तमाम रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। यह एयरपोर्ट पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं के साथ रोजगार के तमाम नए अवसर पैदा करेगा। सरकार का लक्ष्य प्रदेश में बेरोजगारी को पूरी तरह से समाप्त करने का है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई प्रकार की योजनाओं से करोड़ों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम इस प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं कि आज का युवा नौकरी पाने और देने के काबिल बन सके। सरकार ऐसे युवाओं को तैयार करना चाहती है जो आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकें। युवा कल्याण के प्रयास आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की बुनियाद भी हैं।
उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को समर्थ बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग देने के लिए निवेशक भी आगे आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं जो अभी तक सर्वाधिक है। इनमें से 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर काम भी आरंभ हो गया है। आज यूपी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है। कोरोना जैसे संक्रमण काल में 56 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को आना इस बात की पुष्टि भी करता है। इतनी मात्रा में प्रदेश में निवेश प्रस्तावों के आने की बड़ी वजह सरकार की यूपी को बदलने की इच्छा शक्ति है। इसके लिए सरकार ने बेहतर कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया है। भरपूर बिजली, शानदार सड़कें, निवेशकों के लिए एक क्लिक पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही सुरक्षा का वातावरण भी बनाया गया है।
आज अपराधी प्रदेश को छोडकर भाग गए हैं अथवा जेल में हैं। पिछली सरकारों के समय का माफिया राज अब गुजरे जमाने की बात हो गया है। अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रियान्वयन से अपराधियों के मन में खौफ पैदा हुआ है। जनता में भय पैदा करने वाले माफिया आज खुद माफी मांग रहे हैं। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के डबल डोज से प्रदेश को बदलने का काम किया है। सरकार समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढी है। कमजोर वर्ग के लोगों व आम जनमानस को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। जीवन स्तर में आये सकारात्मक बदलाव से लोगों का शासन के प्रति भरोसा बढ़ा है।
उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में 42 लाख गरीबों के आवास बनाए गए हैं। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उज्ज्वला योजना में 1.56 करोड़ नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं सौभाग्य योजना में 01 करोड़ 38 लाख से अधिक नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत 06 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवर तथा 03 करोड़ प्रवासी निवासी श्रमिकों को 02 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा गारंटी दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रारम्भ से अब तक 02 करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37521 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 08 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हुए हैं।
आज उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया का नजरिया बदल चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं में से 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में यूपी पहले स्थान पर है। विकास के चलते ही प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 11 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था आज 22 लाख करोड़ की हो गई है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। सरकार के परफार्मेंस ने विरोधी दलों की राजनीति की हवा निकाल दी है। आज प्रदेश में विकासवाद के मंत्र को आत्मसात कर संवेदनशीलता से काम करने वाली सरकार है।
डॉ शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों की कारगुजारियों के चलते बदनाम हो चुकी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की चुनौती बड़ी थी पर वर्तमान सरकार के लगातार प्रयासों ने उस शिक्षा व्यवस्था को देश की ए ग्रेड की व्यवस्था में बदल दिया है। आज के यूपी की शिक्षा व्यवस्था सही मायने में दूसरे राज्यों को राह दिखा रही है। नकल के लिए बदनाम प्रदेश नकलविहीन परीक्षा का मॉडल बन गया है। तकनीक के प्रयोग से नकलविहीन परीक्षा संचालित करने का अनूठा मॉडल तैयार किया गया है। आजादी के बाद हुए पाठ्यक्रम में बदलाव ने विद्यार्थियों के सपनों को नए पंख दे दिए हैं। यूपी में बनी डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करने व ज्ञान को बढ़ाने का माध्यम बन रही है। नए खुले 12 विश्वविद्यालय ज्ञान के प्रकाश फैलाने में सहायक हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी यूपी अव्वल है और नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कोविड प्रबंधन की देश और दुनिया में सराहना हुई है।
प्रदेश के नागरिकों को टीके का कवर प्रदान करने में भी यूपी सबसे आगे हैं और 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज भी डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट रोज किए जा रहे हैं। सरकार ने जीवन भी जीविका भी के लक्ष्य को संतुलित तरह से आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना की दूसरी लहर में नागरिकों को सुरक्षित करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखा था। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। भ्रष्टाचार मुक्त यूपी का सपना अब हकीकत में बदल गया है। प्रधानमंत्री ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज एक क्लिक मात्र पर किसी भी योजना के लाभार्थी का पूरा का पूरा पैसा उसके खाते में पहुच जाता है।
इससे पूर्व में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के इंदिरा गांधी सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक बछरावा राम नरेश रावत, एमएलसी विद्या सागर सोनकर, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here