राजनीति

अरुण बाल्मीकि की हत्या की सीबीआई जाँच हो, नहीं तो 28 को पूरे आगरा में चक्का

आगरा , पुलिस कस्टडी में हुई अरुण बाल्मीकि की हत्या की निंदा करते हुए आज़ाद समाज पार्टी ( कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद
ने मृतक परिवार से उनके निवास पर भेंट की, चंद्रशेखर आजाद ने मृतक की माता एवं भाइयो से आधे घंटे बंद कमरे में मुलाकात कर उनके दुख को जाना,
और शोक सभा में मौजूद वाल्मीकि समाज के सभी चौधरियों के बीच प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सीबीआई जांच की मांग एवं दोषी पुलिस कर्मचारियों को तत्काल जेल भेजने की बात कही, अन्यथा 28 तारीख को पूरे आगरा में चक्का जाम कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, चंद शेखर आजाद ने परिवार को उनकी लड़ाई लड़ने के लिए अपने लीगल पैनल और हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया,
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड, रविंद्र भाटी, आगरा मंडल अध्यक्ष नदीम नूर, मंडल प्रभारी अनिल कर्दम, जिला अध्यक्ष डॉ सतीश संगम, रामपाल, अरुण भारती, तोती आजाद, सौरभ चित्तौड़, मनोज मनोज कुमार, आमिर उस्मानी राजा शिरोमणि, इमरान हाशमी अब्बास, इशाक उस्मानी, यासीन सिद्दीक़ी, पवन इलाहाबादी अजीत,बाल्मीकि, बाल्मीकि, आदि लोग मौजूद रहे।