देश विदेशहिंदी

खाद न मिलने से किसान परेशान, कई दिनों से लाइन लगाए खड़े है

झाँसी-DVNA। सहकारी समितियों व पीसीएफ पर कई दिनों से किसान लाइन लगाए खड़े हैं किसानों को खाद ना मिलने से किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, तहसील मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी में पीसीएफ गोदाम में हजारों लोगों की भीड़ खाद मिलने के इंतजार में गोदामों के बहार एकत्र है लेकिन किसानो को खाद नहीं मिल पढ़ी है जिसके चलते  किसानों ने आरोप लगाया की दलालों बिचौलियों ने खाद पर कब्जा जमा लिया है गरीब किसान 4 दिन से लाइन में लगे हैं और एक बोरी खाद नहीं मिल पा रही है वही बिचौलियों और कुछ ड्यूटी पर लगे अधिकारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे जहां पर 5 घंटे समय बिताते हुए किसानों की पीड़ा सुनी जिसमें किसानों ने आरोप लगाया की 4 दिन से किसान लाइन लगाए खड़े हैं, रसूक दर लोगों को खाद दी जा रही है, किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की खाद वितरण प्रणाली बद से बदतर हो चली है जिसमें भेदभाव किया जा रहा है गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। 

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here