देश विदेशहिंदी

बिना आधार कार्ड लिए किसी को भी तेजाब बिक्री ना करें-एसडीएम

जालौन/उरई (DVNA)। सर्राफा व्यापार और बैटरी का कार्य करने वाले व्यापारियों को तेजाब की आवश्यकता होती है। लेकिन इस्तेमाल में आने वाले तेजाब का पूरा रिकार्ड रखा जाए। यदि किसी ग्राहक को इसकी जरूरत पड़ रही है तो इसका पूरा रिकार्ड रखें। उसका आधार कार्ड और नंबर आदि नोट करके रखें। यह निर्देश एसडीएम ने नगर के सराफा व्यापारियों और बैटरी का काम करने वाले दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए दिए।
तेजाब के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन काफी सख्त है। बीते दिनों कोंच में हुए तेजाब कांड के बाद प्रशासन तेजाब की बिक्री को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। तेजाब की आवश्यकता सराफा व्यापारियों के साथ ही बैटरी का कार्य करने वाले दुकानदारों को होती है। ऐसे में एसडीएम अशोक कुमार ने तहसील सभागार में सराफा व्यापारियों के साथ ही बैटरी का कार्य करने वाले व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में व्यापारियों को निर्देश देकर कहा कि जहां से आप अपने व्यापार के लिए तेजाब की खरीद करते हैं उस फर्म का पूरा ब्योरा अपने पास रखें। जितना तेजाब आप खरीदकर ला रहे हैं और व्यापारिक कार्यों में कितना प्रयोग किया गया। इसका भी रिकार्ड रखें। शेष बचा तेजाब के स्टॉक का रिकॉर्ड भी रखना आवश्यक है।
इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली ल करें। उन्होंने व्यापारियों को निर्देश दिया कि उनके पास जितना भी तेजाब है उसका रिकार्ड उपलब्ध कराएं एवं इस संदर्भ में फार्म भी भरकर जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राहक को इसकी आवश्यकता पड़ती है तो उसका रिकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि अपने पास रखें। इस मौके पर कपिल सोनी, विशाल अग्रवाल, रामशरण विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here