राजनीति

कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में फ़िरोज़ाबाद के चूड़ी कारीगरों की समस्याओं पर ध्यान दे, हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी

फ़िरोज़ाबाद ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सिमिति सिविक एन्ड सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी ने चूड़ी कारीगरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना,
हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी ने बताया कि फ़िरोज़ाबाद में चूड़ी कारीगरों की समस्याए काफी हैं, अगर कांग्रेस अपनी मेनोफेस्टो कमेटी में इन समस्याओ को जोड़ेगी तो चूड़ी 500 फेक्ट्रियो के लगभग 2 लाख कारीगरो का वोट पार्टी को मिल सकता है,
हुज़ैफ़ा फिरोजाबादी ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद में चूड़ी कारीगरों की समस्याए कुछ इस तरह से है,
(1) दुनिया में कोई भी ऐसी कंपनी या फैक्ट्री नहीं हैं जिस में लंच टाइम ना मिलता हो लेकिन फ़िरोज़ाबाद की चूड़ी फैक्ट्री में लंच का टाइम नहीं मिलता चूड़ी कारीगर अपना कार्य करते हुए लंच करते हैं जो एक जानवर जैसी मिसाल हैं जब के लंच के लिए समय एक घंटे की छुट्टी होनी चाहिए,
( 2) चूड़ी कारखानों के कारीगरों को यूनिफार्म होनी चाहिए,
( ) परमानेंट नौकरी होनी चाहिए फंड बोनस की सुबिधा भी होनी चाहिए ,
(4 )12 नंबर खाते में इन कारीगरों की हाज़री होनी चाहिए ,
() फ़ास्ट ऐड बॉक्स और एम्बुलेंस की सुबिधा भी मिलनी चाहिए अगर कारीगर चोटिल होता हैं तो उस को इलाज का खर्चा मिलना चाहिए
( 6 ) अगर कारीगर जितने दिन की छुट्टी पर हो तो उस की तन्खा मिलनी चाहिए,
(७) फ़िरोज़ाबाद में एक यूनिवर्स्टी होनी चाहिए ,
(८ )चूड़ी कारीगरों से 8 घंटे कार्य करवाना चाहिए,
(९) नई आबादी में एक atm होना चाहिए, नई आबादी में एक पोस्ट ऑफिस होना चाहिए यहा की नई आबादी में 1۔ ५०लाख से 2 लाख लोग रहते हैं इस में मुस्लिम समाज की आबादी ज़्यादा हैं यह इलाका पूरा नगर निगम में आ चूका हैं लेकिन सड़क विवस्ता पानी विवस्ता बहुत ख़राब है इस का क्षेत्रफ़ल इस प्रकार हैं कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, 60 फूटा रोड, उर्दू मोहल्ला, नूर नगर, मदीना कॉलोनी, हबीबगंज तदो ताड़ो वाली बगिया, बिपिएल दुर्गेश नगर, कमरक वाली बगिया और इस के अलावा अन्य मोहल्ले भी हैं यहां पर न तो ए टी एम हैं ना पोस्ट ऑफिस हैं न अस्पताल हैं ना कोई बड़े कॉलेज हैं ना ही बस स्टेण्ड ना कोई बैंक हैं,